Site icon Procapital Akash

फार्मा सेक्टर की कंपनी ने किया ₹40 के डिविडेंड का किया ऐलान

pharma company announced dividend of rupees 40

 दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले कुछ दिनों से कंपनियां अपने Q4 रिज़ल्ट जारी कर रही है और इसी के साथ कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफ़ा दे रही है।

तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फार्मा सेक्टर की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसने हालही में अपने Q4 रिज़ल्ट जारी किए हैं और कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 800 फ़ीसदी डिवीडेंड का ऐलान किया है। दोस्तों आइए जानते हैं फार्मा सेक्टर की कंपनी का नाम और डिविडेंड के बारे में पूरी जानकारी।

Dr Reddy’s Laboratories Ltd ने अपने Q4 रिज़ल्ट जारी किए हैं। बता दें FY23 के Q4 कंपनी का नेट प्रॉफिट 959 करोड़ रुपये रहा है। जो कि FY22 के Q4 में 87.5 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में 15 फ़ीसदी की बढ़त देखने को मिली है। FY23 के Q4 में कंपनी का रेवेन्यू 6296.80 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि FY22 के Q4 में 5436.80 करोड़ रुपये था।

दोस्तों आपको बता दें Dr Reddy’s Laboratories Ltd ने अपने निवेशकों के लिए 40 रूपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। बता दें डिविडेंड का भुगतान AGM की बैठक में अप्रूवल मिलने के पांच दिनों बाद किया जाएगा।

दोस्तों बात करें कंपनी के शेयरों के रिटर्न्स के बारे में तो, इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 128.56 फ़ीसदी, पिछले 1 साल में 16.75 फ़ीसदी, पिछले 6 महीनों में 3.81 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। बता दें Dr Reddy’s Laboratories Ltd का शेयर फिलहाल 4530 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Exit mobile version