Site icon Procapital Akash

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर जाएगा ₹110 के पार – Tata Micro Cap Stock

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर जाएगा ₹110 के पार - Tata Micro Cap Stock

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर जाएगा ₹110 के पार – Tata Micro Cap Stock. दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव हमेशा बना रहता है और इस उतार-चढ़ाव के बीच दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टाटा ग्रुप की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसका टारगेट ब्रोकरेज फर्म ने ₹110 का दिया है। दोस्तों आइए जानते हैं क्या है टाटा ग्रुप की कंपनी का नाम।

About

हम टाटा ग्रुप की जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है टाटा स्टील लिमिटेड , यह कंपनी ने स्टील एंड आयरन प्रोडक्ट्स सेक्टर में काम कर रही है। इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ महीनों में नेगेटिव रिटर्न दिया है। बता दें कंपनी का शेयर NSE पर 104.85 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी के शेयर का 52 WEEK HIGH 124.30 रूपये और 52 WEEK LOW।82.70 रूपये है।

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर जाएगा ₹110 के पार – Tata Micro Cap Stock

 

Read More

 

जानें टाटा स्टील के Q4 रिज़ल्ट के बारे में (Tata Steel Q4 Result)

बता दें कंपनी के Q4 में प्रॉफिट गिरावट आई है। बता दें फाइनेंशियल ईयर 2023 के Q4 में कंपनी का प्रॉफिट 1566.2 करोड़ रुपये रहा है। जो कि फाइनेंशियल ईयर 2022 के Q4 में 9,835 करोड़ रुपये था। वही बता दें कंपनी की इनकम में भी गिरावट आई है। बता दें कंपनी की इनकम 62,961.5 करोड़ रुपये रही है। जो कि फाइनेंशियल ईयर 2022 के Q4 में 69,323 करोड़ रुपये थी।

टाटा स्टील टारगेट प्राइस -(Tata Steel Share Price Target)

बात करें शेयर के टारगेट प्राइस की तो, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा स्टील के शेयर का टारगेट प्राइस 110 रुपये कर दिया है।लेकिन दोस्तों किसी भी निवेश से पहले ख़ुद से रिसर्च जरूर करें।

Tata Steel Fundamentals

Market Cap ₹ 1,28,204 Cr.
Enterprise Value ₹ 1,57,501.10 Cr.
No. of Shares 1,222.15 Cr.
P/E 8.27
P/B 0.95
Face Value ₹ 1
Div. Yield 3.44 %
Book Value (TTM) ₹ 110.30
Cash ₹ 2,855.29 Cr.
Debt ₹ 32,275.47 Cr.
Promoter Holding 33.9 %
EPS (TTM) ₹ 12.68
Sales Growth 53.35%
ROE 30.19 %
ROCE 32.98%
Profit Growth 93.30 %

यदि आप इस कंपनी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको यह सलाह जरूर देंगे कि आप निवेश करने से कंपनी के फंडामेंटल्स की सही जांच कर निवेश की योजना बनाए।

Exit mobile version