Site icon Procapital Akash

Tata Motors Q4 Results: Tata Motors घाटे से मुनाफा में , निवेशको के लिए भी बड़ी खबर

Penny Stock
Tata Motors Q4 Result


टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) ने FY22-23 के Q4 के रिजल्ट जारी किए है। दोस्तों कंपनी घाटे से मुनाफा में आई है। बता दें कंपनी के Q4 में कंपनी का प्रॉफिट 5407.8 करोड़ रूपये रहा है। तो दोस्तों आईए जानते हैं कंपनी के Q4 रिजल्ट के बारे में पुरी डिटेल्स।

Read More…

दोस्तों Automobiles-Trucks/Lcv सेक्टर में काम कर रही कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने अपने वॉकQ4 रिजल्ट जारी कर दिए हैं। दोस्तों आपकों बता दें FY23 के Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5407.8 करोड़ रुपये रहा है। जो कि FY22 के Q4 में कंपनी का घाटा 1,032.84 करोड़ रुपये था। वहीं, FY23 के Q4 में कंपनी की इनकम 1,05,932.35 करोड़ रुपये पर रही है। जो कि FY22 के Q4 में 78,439.06 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के EBITDA में भी बढ़त आई है। इस बढ़त के साथ कंपनी का EBITDA 13115 करोड़ रुपये रहा है। जो कि 8282.8 करोड़ रुपये था और मार्जिन 11.1 फीसदी से बढ़कर 12.4 फीसदी रहा है।

दोस्तों आपकों बता दें टाटा मोटर्स ने अपने निवेशकों के लिए 2 रूपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है और टाटा मोटर्स डीवीआर ने निवेशकों के लिए 2.1 रूपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है।

बता दें कंपनी के शेयर ने जबर्दस्त तेज़ी के साथ अपना 52 वीक हाई लेवल टच किया है। बता दें कंपनी का शेयर फिलहाल NSE पर अपनी CMP 513.80 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 9.44 फ़ीसदी की तेज़ी दिखाई है।

Exit mobile version