Site icon Procapital Akash

85 पैसे का Penny Stock बनाया करोड़पति

85 पैसे का Penny Stock बनाया करोड़पति

जी हां दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं 85 पैसे का Penny Stock बनाया करोड़पति, के बारे में ।

दोस्तों का सही समय में पेनी स्टॉक (Stock) में निवेश किया जाए तो करोड़पति बनती देर नहीं लगती। दोस्तों 24 जुलाई 2020 को यह शेयर मात्र 85 पैसे के भाव के आसपास ट्रेड करता था। और शेयर को ₹1 का भाव छूते छूते  1 साल लग गया।
2 जुलाई 2021 को ₹2.90 पैसे के भाव को छुआ और उसके बाद से जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और 25 के भाव को छुआ जो किसके 52 वीक का हाई था। और आज की डेट की बात करी जाए तो यहां पर शेयर लगातार नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है और निवेशकों को मालामाल करता जा रहा है।

जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं लॉयड स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में । एक ऐसी कंपनी एक ऐसी कंपनी जिसका मार्केट कैपिटल 3000 करोड़ के आसपास है और शेयर डिविडेंड भी देता हुआ नजर आता है। प्रमोटर्स की हिस्सेदारी की बात करी जाए तो लगभग 7 परसेंट के आसपास है और 1 साल में शेयर ने 142 परसेंट का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
कंपनी के ऊपर कुल 52 करोड़ 20 लाख का कर्ज है और इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ऑलमोस्ट कर्ज मुक्त है। कंपनी के 1.53% शेयर गिरवी है और रिटर्न ऑन इक्विटी की बात करी जाए तो वह 25.4 परसेंट का है।

पिछले कुछ समय में कैसा रहा शेयर का हाल।

Lloyds Steels Industries Ltd कंपनी के शेयर की बात करें तो पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयर अच्छा परफॉर्मेंस करते देखे हैं और पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयर में 57.8% की वृद्धि देखने को मिली है। और पिछले 3 महीने में इस कंपनी के शेयर में 58.7% की वृद्धि देखने को मिली है

🔥 Whatsapp Group 👉 यहाँ क्लिक करे

और वही बात करें पिछले 5 दिनों की तो पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयर में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयर +5.20  से अधिक पर उठे हैं और वही आज की बात करें तो आज इस कंपनी के शेयर में +1.95 की वृद्धि देखने को मिली है

Exit mobile version