google.com, pub-9676477892480437, DIRECT, f08c47fec0942fa0

टायर बनाने वाली इस कंपनी ने किया 450 फीसदी डिविडेंड का ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 टायर सेक्टर में काम कर रही कंपनी अपोलो टायर्स लिमिटेड (Apollo Tyres Ltd) ने अपने Q4 रिज़ल्ट जारी किए हैं और इसके साथ कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।

आपकों बता दे कंपनी के मुनाफा में बढ़त आई है। FY23 के Q4 में कंपनी का मुनाफा 427 करोड़ रुपये रहा है। जो कि FY22 के Q4 में 113 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की इनकम में बढ़त देखने को मिली है। FY23 के Q4 में कंपनी की इनकम 6247 करोड़ रुपये पर रही है। जो कि FY22 के Q4 में 5578 करोड़ रुपये थी।

इसके साथ कंपनी के EBITDA में बढ़त आई है। FY23 के Q4 में कंपनी का EBITDA 998.4 करोड़ रुपये रहा है। जो कि FY22 के Q4 में 626.3 करोड़ रुपये था और कंपनी के EBITDA मार्जिन में भी बढ़त आई है। बता दें कंपनी का EBITDA मार्जिन 11.2 फ़ीसदी से बढ़कर 16 फ़ीसदी रहा है।

दोस्तों आपको बता दें कि कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 450 फ़ीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके हिसाब से कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड और 0.50 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड ऐलान किया है।

जानें के Apollo Tyres Ltd फंडामेंटल्स के बारे में:-

Market Cap ₹ 23,346 Cr.
Current Price ₹ 368
High / Low ₹ 383 / 167
Stock P/E 21.5
Book Value ₹ 203
Dividend Yield 0.89%
ROCE 10.2%
ROE 8.83%
Face Value ₹ 1.00
Profit after tax ₹ 1,087 Cr.
ROE 3Yr 7.04%
Return on equity 8.83%
Promoter holding 37.3%
EVEBITDA 8.62
Profit growth 70.9%
Industry PE 27.9
Return over 3 years 58.2%
Profit Var 3Yrs 31.8%
Debt ₹ 6,421 Cr.
Debt to equity 0.50

Sharing Is Caring:

Leave a Comment